अध्याय 10: विभूति योग
श्लोक 10:3
अर्थ
भगवान श्री कृष्ण बोले
जो मुझको जन्म-रहित, अनादि और जगत का परमेश्वर जानता है, वह ज्ञानवान मनुष्य सभी पापों से मुक्त हो जाता है।
संस्कृत श्लोक
श्रीभगवान् उवाच
यो मामजमनादिं च वेत्ति लोकमहेश्वरम् ।
असम्मूढः स मर्त्येषु सर्वपापैः प्रमुच्यते ॥ १०:३ ॥
पदच्छेद
यः माम् अजम्, अनादिम् च, वेत्ति लोक-महा-ईश्वरम्—
अ-सम्-मूढः सः मर्त्येषु सर्व-पापैः प्र-मुच्यते।
375 में से 700
? ? दबाएं शॉर्टकट के लिएCtrl+K त्वरित जंपB साइडबार