अध्याय 18: मोक्ष सन्न्यास योग
श्लोक 18:48
अर्थ
भगवान श्री कृष्ण बोले
हे अर्जुन! दोष-युक्त होने पर भी अपने सहज-स्वाभाविक कर्म को त्यागना उचित नहीं, क्योंकि धुएँ से अग्नि की भाँति सभी के कर्म {किसी-न-किसी} दोष से युक्त होते हैं।
संस्कृत श्लोक
श्रीभगवान् उवाच
सहजं कर्म कौन्तेय सदोषमपि न त्यजेत् ।
सर्वारम्भा हि दोषेण धूमेनाग्निरिवावृताः ॥ १८:४८ ॥
पदच्छेद
सहजम् कर्म कौन्तेय स-दोषम् अपि न त्यजेत्;
सर्व-आरम्भाः हि दोषेण धूमेन अग्निः इव आवृताः।
670 में से 700
? ? दबाएं शॉर्टकट के लिएCtrl+K त्वरित जंपB साइडबार