अध्याय 18: मोक्ष सन्न्यास योग
श्लोक 18:64
अर्थ
भगवान श्री कृष्ण बोले
सबसे गोपनीय मेरे इस परम वचन को फिर से सुनो; तुम मेरे अतिप्रिय हो, इसलिए यह हितकारक वचन मैं तुमसे पुनः कहूँगा।
संस्कृत श्लोक
श्रीभगवान् उवाच
सर्वगुह्यतमं भूयः शृणु मे परमं वचः ।
इष्टोऽसि मे दृढमिति ततो वक्ष्यामि ते हितम् ॥ १८:६४ ॥
पदच्छेद
सर्व-गुह्य-तमम् भूयः श्रृणु मे परमम् वचः;
इष्टः असि मे दृढम्, इति ततः वक्ष्यामि ते हितम्।
686 में से 700
? ? दबाएं शॉर्टकट के लिएCtrl+K त्वरित जंपB साइडबार