अध्याय 2: सांख्य योग
श्लोक 2:37
अर्थ
भगवान श्री कृष्ण बोले
या तो युद्ध में मारा जाकर तुम स्वर्ग को प्राप्त करोगे या जीतकर पृथ्वी का राज्य भोगोगे! इस कारण हे अर्जुन! तुम युद्ध के लिए निश्चय करके खड़े हो जाओ!
संस्कृत श्लोक
श्रीभगवान् उवाच
हतो वा प्राप्स्यसि स्वर्गं जित्वा वा भोक्ष्यसे महीम् ।
तस्मादुत्तिष्ठ कौन्तेय युद्धाय कृतनिश्चयः ॥ २:३७ ॥
पदच्छेद
हतः वा प्राप्स्यसि स्वर्गम्, जित्वा वा भोक्ष्यसे महीम्,
तस्मात् उत्तिष्ठ कौन्तेय, युद्धाय कृत-निश्चयः!
84 में से 700
? ? दबाएं शॉर्टकट के लिएCtrl+K त्वरित जंपB साइडबार