अध्याय 4: ज्ञान कर्म सन्न्यास योग
श्लोक 4:35
अर्थ
भगवान श्री कृष्ण बोले
जिसको जानकर फिर तुम इस प्रकार मोह {संदेह या भ्रम} में नहीं पड़ोगे, तथा हे अर्जुन, जिस ज्ञान के द्वारा तुम समस्त प्राणियों को अपने में और फिर मुझ परमात्मा में देखोगे।
टीका
अधिक स्पष्टता के लिए श्लोक 6:30 भी देखें।
संस्कृत श्लोक
श्रीभगवान् उवाच
यज्ज्ञात्वा न पुनर्मोहमेवं यास्यसि पाण्डव ।
येन भूतान्यशेषेण द्रक्ष्यस्यात्मन्यथो मयि ॥ ४:३५ ॥
पदच्छेद
यत् ज्ञात्वा न पुनः मोहम् एवम् यास्यसि, पाण्डव!
येन भूतानि अ-शेषेण द्रक्ष्यसि आत्मनि, अथो मयि।
197 में से 700
? ? दबाएं शॉर्टकट के लिएCtrl+K त्वरित जंपB साइडबार